Hindi Cricket News: 2021 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल क्राइस्टचर्च में होगा

 क्राइस्टचर्च स्टेडियम
क्राइस्टचर्च स्टेडियम

महिला क्रिकेट में अगले वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्थिति हेडिंग्ले ओवल स्टेडियम को चुना गया है। पिछली बार 2017 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था और फाइनल लॉर्ड्स में खेला गया था। हैमिल्टन और टौरंगा को दो सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित करने का मौका मिलेगा। छह मैदानों पर वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाएगा।

Ad

संयोग से क्राइस्टचर्च में 1982 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी खेला गया था लेकिन उस समय का जेड स्टेडियम अब बंद हो चुका है। अगले वर्ष पचास ओवर के इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी। छह शहरों में 31 मुकाबले खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड मेजबानी करेगा इसलिए उनकी टीम सीधे प्रवेश करेगी। इसके अलावा 2017 से 20 के बीच आईसीसी चैम्पियनशिप में टॉप रहने वाली चार टीमें भी इसमें प्रवेश करेंगी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए इशांत शर्मा की जगह लेने के लिए 3 दावेदार

भारत ने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाते हुए दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि वहां उन्हें मेजबान इंग्लैंड से पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। इस बार भी टीम काफी अच्छी है तथा टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत रखती है। उनके पास तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय है।

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications