आईसीसी ने हाल ही में 2021 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की शुरुआत 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और क्वालिफायर के बीच मैच से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा, तो फाइनल 7 मार्च को क्राइस्टचर्च में होगा। अभी तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों ने ही टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।
टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, बची हुई 4 टीमें विमेंस चैंपियनशिप और श्रीलंका में जुलाई में होने वाले क्वालिफाइंग इवेंट के लिए क्वालिफाई करेंगीं। न्यूजीलैंड के छह शहरों (ऑकलैंड, टौरंगा, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, डुनेडिन और क्राइस्टचर्च) में आयोजित होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले टौरंगा और हैमिल्टन में खेले जाएंगे। इसके अलाव सभी नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
यह भी पढ़ें- IPL Records: आईपीएल इतिहास में हर सीजन सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
आपको बता दें कि हाल ही में हुए टी20 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं थे और इसी वजह से इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। 2017 में हुए विमेंस वर्ल्ड कप को जीतने वाली इंग्लैंड टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली हैं।
2021 में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
6 फरवरी- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर (ऑकलैंड)
7 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (ऑकलैंड)
7 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (डुनेडिन)
8 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर (हैमिल्टन)
9 फरवरी- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर (डुनेडिन)
10 फरवरी- इंग्लैंड vs क्वालिफायर (हैमिल्टन)
10 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर (टौरंगा)
11 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर (हैमिल्टन)
13 फरवरी- इंग्लैंड vs क्वालिफायर (डुनेडिन)
13 फरवरी- न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया (वेलिंग्टन)
14 फरवरी- क्वालिफायर vs दक्षिण अफ्रीका (डुनेडिन)
14 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (टौरंगा)
16 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर (वेलिंग्टन)
17 फरवरी- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर (टौरंगा)
17 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (वेलिंग्टन)
18 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (क्राइस्टचर्च)
20 फरवरी- न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका (हैमिल्टन)
20 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (क्राइस्टचर्च)
21 फरवरी- इंग्लैंड vs क्वालिफायर (टौरंगा)
21 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर (क्राइस्टचर्च)
23 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर (वेलिंग्टन)
24 फरवरी- क्वालिफायर vs ऑस्ट्रेलिया (हैमिल्टन)
24 फरवरी- क्वालिफायर vs इंग्लैंड (क्राइस्टचर्च)
25 फरवरी- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर (वेलिंग्टन)
26 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया (हैमिल्टन)
27 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (वेलिंग्टन)
28 फरवरी- क्वालिफायर vs क्वालिफायर (टौरंगा)
28 फरवरी- न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (क्राइस्टचर्च)
3 मार्च- सेमीफाइनल 1 (टौरंगा)
4 मार्च- सेमीफाइनल 2 (हैमिल्टन)
7 मार्च- फाइनल (क्राइ्स्टचर्च)