IPL Records - आईपीएल इतिहास में हर सीजन सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैें
इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैें

आईपीएल विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक हैं। अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताबी जीत दर्ज की है, तो चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी 2 बार ट्रॉफी को जीता है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं।

2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 158* रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की थी। टूर्नामेंट के सफल होने में उस पारी का महत्व काफी ज्यादा था। हर सीजन में कोई ना कोई बल्लेबाज ऐसे ही शानदार पारियों खेलते हुए फैंस को मनोरंजन करते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में अभी तक हैट्रिक लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

अब हम नजर डालेंगे हर सीजन में बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर पर:

मनीष पांडे, ब्रेंडन मैकलम और मुरली विजय
मनीष पांडे, ब्रेंडन मैकलम और मुरली विजय

1- आईपीएल 2008: ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइटराइडर्स)- 158* रन, 73 गेंद, 10 चौके और 13 छक्के vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (18 अ3- प्रैल 2008, बैंगलोर)

2- आईपीएल 2009: मनीष पांडे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 114* रन, 73 गेंद, 10 चौके और 4 छक्के vs डेक्कन चार्जर्स (21 मई 2009, सेंचुरियन)

3- आईपीएल 2010: मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स)- 127 रन, 56 गेंद, 8 चौके और 11 छक्के vs राजस्थान रॉयल्स (3 अप्रैल 2010, चेन्नई)

4- आईपीएल 2011: पॉल वल्थाटी (किंग्स XI पंजाब)- 63 गेंद, 19 चौके और 2 छक्के vs चेन्नई सुपर किंग्स (13 अप्रैल 2011, मोहाली)

 वीरेंदर सहवाग और क्रिस गेल
वीरेंदर सहवाग और क्रिस गेल

5- आईपीएल 2012: क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 128* रन, 62 गेंद, 7 चौके और 13 छक्के vs दिल्ली कैपिटल्स (17 मई 2012, दिल्ली)

6- आईपीएल 2013: क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 175* रन, 66 गेंद, 13 चौके और 17 छक्के vs पुणे वॉरियर्स इंडिया (23 अप्रैल 2013, बैंगलोर)

7- आईपीएल 2014: वीरेंदर सहवाग (किंग्स XI पंजाब)- 122 रन, 58 गेंद, 12 चौके और 8 छक्के vs चेन्नई सुपर किंग्स (30 मई 2014, मुंबई)

8- आईपीएल 2015: एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 133* रन, 59 गेंद, 19 चौके और 4 छक्के vs मुंबई इंडियंस (10 मई 2015, मुंबई)

 ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और एबी डीविलियर्स और जॉनी बेयरस्टो
ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और एबी डीविलियर्स और जॉनी बेयरस्टो

9- आईपीएल 2016: एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 129* रन, 52 गेंद, 10 चौके और 12 छक्के vs गुजरात लायंस (14 मई 2016, बैंगलोर)

10- आईपीएल 2017: डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 126 रन, 59 गेंद, 10 चौके और 8 छक्के vs कोलकाता नाइटराइडर्स (30 अप्रैल 2017, हैदराबाद)

11- आईपीएल 2018: ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)- 128* रन, 63 गेंद, 15 चौके और 7 छक्के vs सनराइजर्स हैदराबाद (10 मई 2018, दिल्ली)

12- आईपीएल 2019: जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)- 114 रन, 56 गेंद ,12 चौके और 7 छक्के vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (31 मार्च 2019, हैदराबाद)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now