Team Information
Founded | 2008 |
Ground | पीसीए स्टेडियम, मोहाली और होल्कर स्टेडियम, इंदौर |
Owner(s) | प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करन पॉल |
Squad
Full Squadपंजाब किंग्स Videos
पंजाब किंग्स Bio
पंजाब किंग्स टीम शुरुआत से ही आईपीएल का अहम हिस्सा रही है। इस टीम का होम ग्राउंड आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली है, हांलाकि इसके कुछ मैच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भी आयोजित किए जाते हैं। आईपीएल की शुरुआत से लेकर आज तक ये टीम इस टूर्नामेंट को जीतने में नाकाम रही है। आईपीएल 2014 में पंजाब फ़ाइनल में पहुंची थी जहां उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। युवराज सिंह, कुमार संगकारा, वीरेंदर सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट और ग्लेन मैक्सवेल इस टीम का हिस्सा रहे हैं।
बैकग्राउंड
इस टीम का मालिकाना हक़ केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम है। कंपनी के शेयर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा, कारोबारी नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल के पास है। इस टीम ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ खेला था और इसे पहली जीत मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हासिल हुई थी।
अब तक की कामयाबी
पंजाब किंग्स ने आज तक एक भी आईपीएल ख़िताब नहीं जीता है। इस टीम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2014 में किया था। उस साल पंजाब ने 14 मैच में 11 जीत के साथ लीग टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था। जॉर्ज बेली की कप्तानी में ये टीम आईपीएल के फ़ाइनल में भी पहुंची थी। साल 2008 में पंजाब टीम ने सेमीफ़ाइनल का सफ़र तय किया था, जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 विकेट से हराया था। पियूष चावला ने इस टीम के लिए सबसे ज़्यादा मैच खेले हैं। 2008 से लेकर 2013 तक पियूष ने पंजाब टीम में रहते हुए 87 मैच में शिरकत की है और इस टीम के लिए 84 विकेट हासिल किए हैं।
आईपीएल में अब तक का सफ़र
किंग्स XI पंजाब टीम साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टीम ने साल 2016 में प्रयोजकों के ज़रिए 26.5 करोड़ का मुनाफ़ा कमाया है। हांलाकि कारोबार के लिहाज़ से ये एक कामयाब टीम रही है, लेकिन खेल के मैदान पर इस टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। 2021 में टीम का नाम किंग्स XI पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया था।
प्रशंसकों की संख्या
ये टीम क्रिकेट फ़ैंस के बीच काफ़ी लोकप्रिय है, ट्विटर पर पंजाब किंग्स के फ़ॉलोअर्स की संख्या डेढ़ मिलियन से ज़्यादा है। इसके अलावा फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस टीम को चाहने वालों की भरमार है। आईपीएल के आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में #KXIP हैशटैग से क़रीब 45,853 ट्वीट किए गए थे।