Edin Rose Statement on Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। भले ही टीम आखिरी मौके पर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में नाकाम साबित हुई हो, लेकिन श्रेयस अय्यर अपनी शानदार कप्तानी से फैंस का दिल जीतने में सफल रहे। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एडिन रोज का नाम भी जुड़ गया है। रोज ने अय्यर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह मन ही मन इस खिलाड़ी को अपना पति मान चुकी हैं और खुद को उनके बच्चों की मां मानती हैं।एडिन रोज ने गिनाई श्रेयस अय्यर की खूबियां एडिन रोज ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो श्रेयस अय्यर को काफी ज्यादा पसंद करती हैं और वो उनसे ऑन द स्पॉट शादी करने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ रोज ने कहा कि वो खुद को अय्यर के बच्चों की मां तक मानती हैं। View this post on Instagram Instagram Postइंटरव्यू के दौरान रोज ने अय्यर की चार बड़ी खूबियों के बारे में भी बात की। उनके मुताबिक, अय्यर लंबे-चौड़े हैं। दूसरा वो डार्क और हैंडसम हैं। उनकी बियर्ड भी अच्छी है। सबसे बड़ी बात वो हमारे देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिध्त्व करते हैं। अय्यर मेरे पापा की तरह दक्षिण भारत से सम्बन्ध रखते हैं। मैं मानती हूं कि मैं उनके बच्चों की मां हूं और मेरे हिसाब से मैं उनसे शादी कर चुकी हैं।पंजाब को फाइनल में RCB के हाथों मिली थी हार बता दें कि पंजाब की टीम 11 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल तक का सफर तय करने में सफल हुई थी। फाइनल मुकाबले में पंजाब को आरसीबी के हाथों 6 रन से हार करना पड़ा था। अय्यर इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो आईपीएल में तीन टीमों को फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं। पंजाब से पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अपनी कप्तानी में फाइनल में एंट्री दिलाई थी। केकेआर ने अय्यर की ही कप्तानी में पिछले साल ट्रॉफी अपने नाम की थी।