Musheer Khan All-Round Performance: मुंबई क्रिकेट संघ यानी MCA ने अपनी इमर्जिंग टीम को इंग्लैंड के दौरे पर भेजा है, जहां उसका सामना काउंटी की अच्छी चैलेंजर्स टीमों से हो रहा है। इस दौरे के लिए MCA ने टीम में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को भी चुना है, जो पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद से ही रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे। अब वह फिट हो गए हैं और दोबारा से धमाल मचा रहे हैं। मुशीर ने हाल ही में नॉटिंघमशायर की सेकंड इलेवन के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था और गेंदबाजी में 6 विकेट भी हासिल किए थे, अब उन्होंने एक बार फिर से इसी प्रदर्शन को दोहरा दिया है। मुशीर ने चैलेंजर्स (कम्बाइन नेशनल काउंटीज) के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन दोहराया है और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से छा गए हैं।
चैलेंजर्स के खिलाफ मुशीर खान ने गेंद और बल्ले से दिखाया जलवा
मुशीर खान चैलेंजर्स के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में जलवा दिखाया और फिर दूसरी पारी में बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली। मुशीर ने पहले गेंदबाजी में सिर्फ 38 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और फिर बल्लेबाजी के दौरान 112 गेंदों में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इस तरह उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा है। बल्ले से वह पहले भी रेड बॉल क्रिकेट में कमाल दिखा चुके थे लेकिन अब वह गेंदबाजी में भी कहर बरपा रहे हैं और एक अच्छे ऑलराउंडर बनकर उभर रहे हैं।
बता दें कि मुशीर खान का पिछले साल ईरानी कप से पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गर्दन में चोट भी आई थी। हालांकि, वह धीरे-धीरे ठीक हो गए और एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहे। मुशीर को आईपीएल में भी मौका मिल चुका है और इस सीजन वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उनका डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुआ था, जिसमें उनकी टीम लगातार विकेट गंवा रही और मुशीर भी खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाया था।