टी20 टूर्नामेंट में होगी नई फ्रेंचाइजी की एंट्री, पंजाब किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी पर लगा दिया दांव; जानें पूरी डिटेल्स

Neeraj
2025 IPL - Punjab Kings v Delhi Capitals - Source: Getty
2025 IPL - Punjab Kings v Delhi Capitals - Source: Getty

Outer Delhi Warriors New Franchise in DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL T20) के दूसरे सीजन में एक नई टीम की एंट्री हो चुकी है। आउटर दिल्ली वारियर्स नाम की इस नई फ्रेंचाइजी ने 10.6 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर लीग में प्रवेश किया है। लीग में आते ही उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है। टीम ने DPL 2024 और IPL में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य को ऑक्शन से पहले अपने मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन कर लिया है।

Ad

प्रियांश ने पिछले साल DPL में 608 रन बनाए थे और एक ही ओवर में छह छक्के जड़कर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 179.24 के स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। DPL में तो प्रियांश ने अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन IPL के प्रदर्शन ने उन्हें स्थापित करने का काम किया था। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने शतक भी जड़ा था।

प्लेटिनम वन मीडिया एंड कंसल्टिंग की संस्थापक राजश्री अय्यर टीम की CEO के रूप में जुड़ी हैं। टीम के मालिक हैं सुनील अग्रवाल जो सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

टीम के लॉन्च पर उन्होंने कहा, आउटर दिल्ली हमेशा से जज़्बे से भरा रहा है। अब हमारे पास एक मंच है। हमने इस टीम को भविष्य के लिए बनाया है और राजश्री जैसे लीडर के साथ हम एक मजबूत शुरुआत कर रहे हैं। उनका अनुभव और जोश, इस टीम को मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह आगे ले जाएगा।
Ad

पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रहे आशू दानी को टीम का हेड कोच बनाया गया है। आशू दिल्ली क्रिकेट के हर रंग को बखूबी समझते हैं।

कोच बनने के बाद उन्होंने कहा, "हम ऐसी टीम बना रहे हैं जो आउटर दिल्ली की पहचान को दर्शाए। सख्त, हुनरमंद और निडर। हमारा मकसद सिर्फ हिस्सा लेना नहीं, बल्कि DPL में दबदबा बनाना है। जो नींव हम अभी रख रहे हैं, वही आने वाले सीजनों में हमारी ताक़त बनेगी।

DPL के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई (रविवार) को होनी है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications