"आपने मेरे पापा को मारा..” - हरभजन सिंह हुए भावुक; सुनाया श्रीसंत की बेटी से जुड़ा किस्सा

Neeraj
फोटो की बाईं ओर श्रीसंत और दाईं ओर हरभजन सिंह हैं.
फोटो की बाईं ओर श्रीसंत और दाईं ओर हरभजन सिंह हैं.

Harbhajan Singh reveals about S Sreesanth's daughter: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह अपने करियर से एस श्रीसंत के साथ सालों पहले हुई लड़ाई को हटाना चाहते हैं। भज्जी ने इसके लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार बताया है।

Ad

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में भज्जी और श्रीसंत के बीच लड़ाई हुई थी। भज्जी ने गुस्से में आकर श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त भज्जी मुंबई इंडियंस और श्रीसंत किंग्स एलेवन पंजाब के लिए खेल रहे थे। इस दिग्गज स्पिनर की माने तो श्रीसंत की बेटी श्रीसंविका के साथ हुई बातचीत ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया था।

Ad

श्रीसंत के साथ हुई लड़ाई

रविचंद्रन अश्विन के यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन ने कई खुलासे किए। उनसे पूछने पर कि क्या वह अपने जीवन से कोई घटना मिटाना चाहेंगे इसपर उन्होंने कहा,

एक चीज जो मैं अपनी जिंदगी में बदलना चाहता हूं वह है श्रीसंत के साथ हुई घटना। मैं उसे अपने करियर से हटाना चाहता हूं। यही है जिसे मैं अपनी लिस्‍ट से बदलना चाहता हूं। जो हुआ वह गलत था और मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा यह लगा कि उस घटना के सालों बाद भी मैं हर मौके या मंच पर माफी मांगता रहा हूं।
यह एक गलती थी। हम सभी गलतियां करते हैं। हम उम्मीद और कोशिश करते हैं कि ऐसी गलतियां कभी ना दोहराएं। वह मेरा टीममेट था और हम साथ खेल रहे थे। हां, उस खेल में हम प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन यह उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए था जहां हम इस तरह से व्यवहार करते। तो हां यह मेरी गलती थी और उसकी एकमात्र गलती यह थी कि उसने मुझे उकसाया लेकिन वास्तव में यह ठीक है।

हरभजन की चुभन

हरभजन सिंह की माने तो आईपीएल 2008 में हुए इस कांड ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने श्रीसंत की बेटी से भी बात की थी जिसके बाद वह अंदर तक टूट गए थे। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

सालों बाद भी मुझे जो बात सबसे ज्‍यादा चुभती है वो ये है कि जब मैं उनकी बेटी से मिला और उससे बड़े प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। आपने मेरे पापा को मारा है। मेरा दिल टूट गया और मैं रोने लगा। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने उसपर क्या प्रभाव छोड़ा है? वो मुझे उसी इंसान के रूप में देखती है जिसने उसके पापा को मारा था।
मुझे बहुत बुरा लगा था। मैं अब भी उनकी बेटी से माफी मांगता हूं। मैं उनसे कहता रहता हूं कि अगर मैं तुम्हें बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ कर सकता हूं और तुम्हें ये बता सकता हूं कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं, तो प्लीज मुझे बताओ। काश वो बड़ी होकर मुझे उसी नजर से ना देखे और सोचे कि उसके चाचा हमेशा उसके साथ रहेंगे और उसकी हर संभव मदद देंगे। इसलिए मैं उस चैप्‍टर को खत्म करना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications