"अलग-अलग कोच होने चाहिए" - दिग्गज ने भारतीय टीम को दी स्प्लिट कोचिंग की सलाह; अहम वजह का किया जिक्र 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Harbhajan Singh suggests split coaching for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय अलग-अलग कप्तान हैं। जहां वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार है। वहीं टेस्ट में शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव कैप्टेन हैं। हालांकि, तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर उठा रहे हैं। गंभीर का कार्यकाल अभी तक मिलाजुला ही रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए स्प्लिट कोचिंग की सलाह दी है।

Ad

गौतम गंभीर को पिछले साल भारतीय टीम हेड कोच बनाया गया था। गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद इस भूमिका में लाया गया था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान भारत को अपने ही घर पर न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा। वहीं फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारत को निराशा झेलनी पड़ी। हालांकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपनी कोचिंग में ही टीम इंडिया को जीतने में मदद की।

Ad

हरभजन सिंह ने बताया स्प्लिट कोचिंग का फायदा

इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए, हरभजन सिंह ने सुझाव दिया कि लाल गेंद और सफेद गेंद के क्रिकेट में अलग-अलग कोचों का उपयोग करना गलत नहीं है क्योंकि खिलाड़ी और टीमें अलग हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा कि यह विकल्प सभी के लिए काम का बोझ कम करेगा, जिसमें कोच भी शामिल हैं।

हरभजन ने कहा,

"मुझे लगता है कि अगर इसे लागू किया जा सके, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपके पास अलग-अलग टीमें और अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए प्रारूप हैं। अगर हम इसे कर सकते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। यह सभी के लिए, कोचों सहित, कार्यभार को कम करेगा। इसलिए अगर यह हो सकता है, तो यह एक बुरा विकल्प नहीं है। क्योंकि आपके कोच को भी एक सीरीज के लिए तैयार होने का समय चाहिए। जैसे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट, फिर इंग्लैंड में, फिर कहीं और। तो कोच तैयार कर सकता है और यह निर्धारित कर सकता है कि उसकी टीम कैसी होनी चाहिए। यही बात सफेद गेंद के कोच पर भी लागू होती है। उन्हें भी तैयार होने के लिए समय चाहिए होगा।"

दिग्गज ऑफ स्पिनर ने आगे कहा,

"एक कोच का भी परिवार और जिम्मेदारी हैं। ऐसे में अगर आप एक कोच से ज्यादा काम कराते हैं तो परिवार के साथ लगातार यात्रा करना आसान नहीं है। तो मेरे हिसाब से स्प्लिट कोचिंग का विकल्प अच्छा है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications