भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस और जिम सेशन के लिए विश्व क्रिकेट में काफी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कई सालों से अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और चोट से भी दूर रहें हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय अनुबंधित 23 खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना इलाज और रिहैब किया है। जबकि इस सूची में विराट कोहली का नाम नहीं है। इसलिए उन्होंने अपनी फिटनेस की मिसाल कायम की है। इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
PTI के अनुसार BCCI के सीईओ हेमंग अमीन की एक रिपोर्ट में सभी दर्जों के खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई, जिसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की संख्या 23 थी। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पन्त, चेतेश्वर पुजारा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। कुल 70 खिलाड़ियों की लिस्ट में 23 केंद्रीय अनुबंधित, 25 इंडिया ए, 14 राज्य खिलाड़ी, 7 महिला खिलाड़ी और एक अंडर 19 का खिलाड़ी शामिल रहा। लेकिन विराट कोहली का नाम इस सूची में नहीं आया क्योंकि बीते एक साल उन्होंने NCA का रुख नहीं किया।
विराट कोहली ने पिछले कई सालों में चोट के चलते कुछ एक या दो मैच हो नहीं खेले, जिसमें इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच शामिल रहा था। उस मैच से पहले उन्हें पीठ में समस्या हुई लेकिन वह जल्दी रिकवर होकर मैदान पर लौटे। हालांकि विराट कोहली ने बीते एक साल कई श्रृंखलाओं से आराम जरुर लिया है और अपनी मेंटल हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दिया है। विराट कोहली पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं थे लेकिन आराम मिलने के बाद जब एशिया कप में उन्होंने वापसी की तो अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया और वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।