#2 महेला जयवर्धने को टेस्ट में दोहरे शतकों के मामले में पीछे छोड़ना
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले महेला जयवर्धने ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में सफलता हासिल की। इस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलना आता था और इन्होंने अपनी कई शतकीय पारियों को दोहरे शतक में भी तब्दील किया। जयवर्धने के नाम टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम भी 7 दोहरे शतक दर्ज हैं। ऐसे में विराट अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोहरा शतक बनाते हैं तो वह जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे।
#1 कप्तान के तौर पर 5500 टेस्ट रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली के वर्तमान समय में 91 टेस्ट मैचों में 7490 रन दर्ज हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से बतौर कप्तान 5392 रन आये हैं। विराट की बल्लेबाजी में कप्तान बनने के बाद और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने कई कीर्तिमान कप्तान बनने के बाद बल्लेबाजी में बनाये। विराट आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 108 रन बना देते हैं तो वह फिर बतौर कप्तान 5500 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।