Most Run out By Active Players In IPL: आईपीएल 2025 में आज, 05 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लीग स्टेज का 17वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 184 रन रनों का लक्ष्य रखा है, जिसे CSK हासिल नहीं कर पाई। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में चेन्नई के विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी अब आईपीएल में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को रन-आउट करके पवेलियन भेजने वाले बल्लेबाज बन गए है। धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 25 रन-आउट हो गए हैं।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल में मौजूदा 3 खिलाड़ी, जो सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को रन-आउट कर चुके हैं।
3.विराट कोहली
2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिे आईपीएल करियर का डेब्यू करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ने अब तक 255 मुकाबलों में 114 कैच अपने नाम किए हैं। 2024 तक विराट कोहली ने आईपीएल में 22 बल्लेबाजों को रन-आउट करके पवेलियन भेजा है। इसके अलावा कोहली ने 4 विकेट भी लिए हैं।
2.रवींद्र जडेजा
2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक रवींद्र जडेजा ने अब तक 244 मैचों में 106 कैच अपने नाम किए हैं। उन्होंने 215 पारियों में 162 विकेट भी अपने नाम किए हैं। आईपीएल में रन-आउट करके 23 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के मामले में जडेजा दूसरे नंबर पर हैं।
1.एमएस धोनी
2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले धोनी ने सबसे ज्यादा 268 मैच खेले हैं और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में टीम को जीत दिलाई है। धोनी ने 153 खिलाड़ियों को कैच-आउट करके और 25 खिलाड़ियों को रन-आउट करके सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजा है। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान आशुतोष शर्मा को आउट करने के साथ ही धोनी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।