3 एक्ट्रेस जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से शादी करने के लिए बदला अपना धर्म, एक का सलमान खान से भी रहा खास नाता

मोहम्मद अजरुद्दीन
मोहम्मद अजरुद्दीन, संगीता बिजलानी और हेजल कीच की तस्वीर (photo credit: instagram/sangeetabijlani9,,hazelkeechofficial,,azharflicks)

Actresses changed religion to marry Indian cricketers: भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं का सालों पुराना रिश्ता है। क्रिकेटरों का झुकाव हमेशा से बॉलीवुड हसीनाओं की तरफ रहा है। कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी रचाई हैं, जैसे विराट कोहली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद अजरुद्दीन। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी भारतीय खिलाड़ियों से प्यार करने के लिए कुछ कम जतन नहीं किए हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने क्रिकेटरों से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया। इन सबके बाद भी एक एक्ट्रेस का तलाक भी हो गया। आज हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेटर से शादी के लिए अपने धर्म को बदल दिया था। पढ़ें, कौन-कौन सी हसीनाएं इस लिस्ट में शामिल हैं।

Ad

3 एक्ट्रेसेस जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स से शादी करने के लिए बदला अपना धर्म

3. शर्मिला टैगोर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का है। मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की पहली मुलाकात 1967 में दिल्ली में हुई थी। दिल्ली में एक मैच के बाद एक पार्टी थी, जहां ये दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई। क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के बाद शर्मिला ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम बेगम आयशा सुल्ताना रखा गया था।

2.संगीता बिजलानी

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की पहली मुलाकात 1985 में एक शूटिंग के दौरान हुई थी। जब अजहरुद्दीन को संगीता बिजलानी से प्यार हुआ, उस वक्त वह पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। संगीता से नजदीकियां बढ़ने के बाद अजहर ने अपनी पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया था। इसके बाद संगीता और अजहर ने 1996 में शादी की।

Ad

अजहर से शादी करने के लिए संगीता बिजलानी ने भी इस्लाम धर्म अपनाया था। इस्लाम अपनाने के बाद उनका नाम आयशा बेगम हो गया था। हालांकि, अजहरुद्दीन और संगीता का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और 2010 में इन दोनों के रास्ते अलग हो गए। एक वक्त पर संगीता बिजलानी और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं।

1.अभिनेत्री हेजल कीच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी की। युवराज सिंह से शादी करने से पहले हेजल कीच ने अपना धर्म बदलकर सिख धर्म अपनाया था, जिसके बाद उनका नाम गुरबसंत कौर रखा गया था। धर्म और नाम बदलने के बाद युवराज सिंह और हेजल कीच ने पहले गुरुद्वारे में शादी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications