#2. आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन
हालाँकि चयनकर्ताओं ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि खिलाड़ियों का आईपीएल प्रदर्शन उनके वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने का आधार नहीं होगा। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि खिलाड़ियों का आईपीएल प्रदर्शन उनकी मौजूदा फॉर्म को ज़रूर दर्शाता है।
विश्व कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अभी तक कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। मसलन, विजय शंकर, जिन्हें भारतीय टीम के नंबर 4 स्लॉट का बल्लेबाज़ समझा जा रहा है, अभी तक गेंद और बल्ले, दोनों से ही कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
यही हाल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी है। विश्व कप के दौरान उनपर शुरुआती विकेट निकालने का दारोमदार होगा और अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो इससे भारत के विश्व कप जीतने की उम्मीदों को गहरा झटका लग सकता है।
कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक, और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों ने भी निराश किया है। रोहित शर्मा भी उम्मीद के मुताबिक खेलने में नाकाम रहे हैं। लेकिन फिर भी आईपीएल में उनके पास वापसी करने का पर्याप्त मौका है।