एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के बारे में कौन नहीं जानता है। एबी डीविलियर्स बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जिन्होंने कई बार वनडे और टी20 में तूफानी पारियां खेली हैं।
ऐसे ही टेस्ट में भी एक अनोखा कारनामा एबी डीविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान एबी डीविलियर्स ने कंगारू गेंदबाज एन्ड्रू मैक्डोनाल्ड की चार गेंदों में चार छक्के जड़ने का कारनामा किया। इस मैच में डीविलियर्स ने शानदार शतक जड़ा था।
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को विश्व क्रिकेट में सबसे धुआंधार बल्लेबाज के रूप में माना जाता है। शाहिद अफरीदी ने अपने पूरे करियर के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजों से गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया है।
शाहिद अफरीदी के निशाने पर एक बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के हरभजन सिंह आ गए। वर्ष 2006 में कराची में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने हरभजन सिंह की चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। इस मैच में अफरीदी ने केवल 80 गेंदों पर शतक जड़ा था।