अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ियों का सबसे बड़ा सपना होता है। कई खिलाड़ियों को यह मौका मिल जाता है लेकिन कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अधिक समय तक टीम में बने रह पाते हैं। यह सब उनके प्रदर्शन के ऊपर निर्भर करता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक मात्र 11 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने 20 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सचिन तेंदुलकर ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब उनकी नजरें सबसे तेज 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर अपना नाम दर्ज कराने पर है। विराट कोहली ने अब तक 416 मैच खेले हैं और वे इस उपलब्धि से मात्र 37 रन ही दूर हैं।
इससे पहले कि विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ दें, आइए हम आपको बताते हैं कि वे 3 बल्लेबाज कौन से हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन पूरे किए हैं।
#3. रिकी पोंटिंग:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने टीम को 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है। इसके अलावा वे 3 बार वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं।
रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 560 मैच खेले हैं और उसकी 668 पारियों में 27483 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 399 मैचों की 464 पारियों में 20 हजार रन पूरे किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2. सचिन तेंदुलकर:
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद कुमार संगकारा उनसे 6341 रन पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों की 782 पारियों में कुल 34,357 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर विश्व में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (100 शतक) और सर्वाधिक अर्धशतक (164 अर्धशतक) लगाने वाले एवं सर्वाधिक गेंदें (50,816 गेंदें) गेंदें खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वर्तमान समय में बल्लेबाजी के शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड लिस्ट हो जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल न हो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 402 मैचों की 453 पारियों में 20 हजार रन पूरा किया था। विराट कोहली अगर अगले मैच में मात्र 37 रन बना लेते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।
#1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज):
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा अपने समय के सबसे उम्दा बल्लेबाज थे। ब्रायन लारा ने साल 1990 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 430 मैचों की 521 पारियों में 22,358 रन बनाए हैं।
ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 1994 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ 501 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रायन लारा ने 372 मैचों की 453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने भी इतने ही पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन ब्रायन लारा ने वनडे क्रिकेट के मुक़ाबले टेस्ट क्रिकेट में अधिक रन बनाए हैं।