#2. सचिन तेंदुलकर:
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद कुमार संगकारा उनसे 6341 रन पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों की 782 पारियों में कुल 34,357 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर विश्व में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (100 शतक) और सर्वाधिक अर्धशतक (164 अर्धशतक) लगाने वाले एवं सर्वाधिक गेंदें (50,816 गेंदें) गेंदें खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वर्तमान समय में बल्लेबाजी के शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड लिस्ट हो जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल न हो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 402 मैचों की 453 पारियों में 20 हजार रन पूरा किया था। विराट कोहली अगर अगले मैच में मात्र 37 रन बना लेते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।