3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन पूरे किए हैं

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

#1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज):

ब्रायन लारा
ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा अपने समय के सबसे उम्दा बल्लेबाज थे। ब्रायन लारा ने साल 1990 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 430 मैचों की 521 पारियों में 22,358 रन बनाए हैं।

ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 1994 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ 501 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रायन लारा ने 372 मैचों की 453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने भी इतने ही पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन ब्रायन लारा ने वनडे क्रिकेट के मुक़ाबले टेस्ट क्रिकेट में अधिक रन बनाए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now