टेस्ट में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के मारने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

कपिल देव
कपिल देव

#2 शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हैं। शाहिद अफरीदी लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी इनके नाम हैं।

साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसका पहला मैच लाहौर में खेला गया था। उस मैच में शाहिद अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 103 रन बनाए थे जिसमें 7 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। इस दौरान अफरीदी ने भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के एक ओवर में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के मारे थे।

शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में कुल 1716 रन बनाए हैं। इस दौरान अफरीदी ने टेस्ट में 5 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं।


#1 कपिल देव, भारत

कपिल देव
कपिल देव

इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के पूर्व ऑल राउंडर कपिल देव हैं। कपिल देव की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में होती है।

साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में कपिल देव ने 67 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में कपिल देव ने एडी हैंमिंग्स के एक ओवर में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के मारे थे। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमे 8 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। कपिल देव ने गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 434 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma