3 बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

Nikky
ब्रायन लारा
ब्रायन लारा

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का काफी समय होता है, क्योंकि ओवर की कोई पाबंदी नहीं होती है। इसलिए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी बड़े-बड़े स्कोर बनाते हैं। अगर बात टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी की करें, तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है।

लारा ने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके व 4 छक्के लगाये थे। इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 400 रन नहीं बना पाया है। हालांकि वर्तमान में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो ये कारनामा कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, विलियमसन, पुजारा शामिल नहीं

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने लगे हैं। वह ओपनिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी सफल भी रहे थे। वह भारतीय टीम के एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज हैं और अपना दिन होने पर किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की हालत ख़राब कर सकते हैं।

रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाये हैं। उन्हें बड़ी-बड़ी पारियां खेलना पसंद है। टेस्ट क्रिकेट में भी वह बड़े शतक बना चुके हैं। वह ऐसी क़ाबिलियत रखते हैं कि अगर 4-5 सत्र किसी एक टेस्ट पारी में खेल लें, तो वह ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

उन्होंने 50 ओवर की क्रिकेट में 264 रनों की पारी भी खेली हुई है। जब वह 50 ओवर के क्रिकेट में इतने रन बना सकते हैं, तो निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में भी 400 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भले ही साल 2019 की एशेज सीरीज में कुछ ख़ास ना कर पाए हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है।

वह एक आक्रमक ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना पसंद है। वह अपने टेस्ट करियर में कई लंबी पारियां खेल चुके हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 253 रन का है। ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वह भी एक उपयुक्त बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगाये जा रहे हैं। विराट वनडे क्रिकेट में 43 और टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक लगा चुके हैं।

उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी बन चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक एग्रेसिव अप्रोच के साथ खेलते हैं। अगर वह ब्रायन लारा के 400 रनों के इस रिकॉर्ड को तोड़ दें, तो यह हैरानी की बात नहीं होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications