#2 चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट बल्लेबाज के रूप में प्रसिद्ध चेतेश्वर पुजारा भी नंबर चार के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगे लेकिन वाकई नंबर चार पर ये दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकता है। फिलहाल इस पोजिशन पर टीम इंडिया को ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो टिककर बल्लेबाजी कर सके और टीम को स्थिरता प्रदान कर सके। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा से बढ़िया विकल्प कोई और हो नहीं सकता। रही बात तेज गति से रन बनाने की तो इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 61 गेंदों में ही शानदार शतक लगाकर इस बात का प्रमाण भी दे दिया की वो तेज गति से भी रन बना सकते हैं।
टीम इंडिया के भूतपूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी नंबर चार के लिए चेतेश्वर पुजारा का नाम सुझाया है। विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में की पिचों पर खेला जाएगा और उन पिचों पर पुजारा काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। वहां की पिचों से वो भली-भांति वाकिफ हैं। ऐसे में नंबर 4 पर पुजारा काफी कारगर साबित हो सकते हैं।