चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

भारतीय Right Handed Bat

Personal Information

Full Name चेतेश्वर पुजारा
Date of Birth January 25, 1988
Nationality भारतीय
Height 5 फुट 11 इंच
Role दाएं हाथ के बल्लेबाज

Most Recent Matches

View All right-arrow
Match R BF 4s 6s S/R O R W E/R
AUS vs IND 42 121 3 0 34.71 1 1 0 1.00
IND vs AUS 1 & 59 4 & 142 0 & 5 0 & 1 25.00 & 41.55 0 0 0 0
AUS vs IND 7 14 1 0 50.00 0 0 0 0
AND vs SAU 5 & 91 7 & 146 1 & 11 0 & 0 71.42 & 62.32 0 0 0 0
HYD vs SAU 25 35 4 0 71.42 0 0 0 0

Batting Stats

View All right-arrow
Game Type Mat Inn R BF NO Avg S/R 100s 50s H 4s 6s Ct St
ODIs 5 5 51 130 0 10.20 39.23 0 0 27 4 0 0 0
TESTs 100 169 7021 15797 10 44.15 44.44 19 34 206 844 15 65 0
T20s 71 63 1556 1387 10 29.35 112.18 1 9 100 182 27 37 0
LISTAs 117 115 5254 0 22 56.49 0 14 32 174 0 0 42 0
FIRSTCLASS 243 402 18556 0 44 51.83 0 56 74 352 0 0 152 0

Bowling Stats

View All right-arrow
Game Type Mat Inn O R W Avg E/R Best 5w 10w
ODIs 5 0 0 0 0 0 0 0 0 0
TESTs 100 1 1 2 0 0 2.00 0 0 0
T20s 71 0 0 0 0 0 0 0 0 0
LISTAs 117 1 1 8 0 0 8.00 0 0 0
FIRSTCLASS 243 22 42.5 165 6 27.50 3.85 2/4 0 0
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara): A Brief Biography

चेतेश्वर पुजारा की जीवनी

चेतेश्वर पुजारा का जन्म राजकोट में 25 जनवरी 1988 को हुआ था। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं। वह भारत ए टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2010 की गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे में उन्होंने उल्लेखनीय बल्लेबाजी की थी।


चेतेश्वर ने नवंबर 2012 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बनाया था। मार्च 2013 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक बनाया था। दोनों ही मैचों में भारत को जीत मिली और वह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।


बैकग्राउंड

पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट में 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार अंडर-19 क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए, जिसकी वजह से भारत एक पारी और 137 रन से जीत गया। उन्हें 2006 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। वह टूर्नामेंट के मुख्य रन-स्कोरर थे। उन्होंने 6 पारियों में 349 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल थे। वह 2006 में अंडर-19 वर्ल्डकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं।


पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया अर्धशतक

2010 में पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, जिसमें युवराज सिंह ने उनकी जगह ले ली थी। चेतेश्वर ने 9 अक्टूबर 2010 को बेंगलुरु में हुए दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया था।


उन्होंने सिली प्वाइंट पर दो कैच लिए और पहली पारी में चार रन बनाए। दूसरी पारी में भारत को जीतने के लिए जब 207 रनों की जरूरत थी तो उन्होंने 72 रनों की पारी खेली लेकिन वह नाथन हौरिट्ज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे।


उनके इस प्रदर्शन ने भी उन्हें ज्यादा समय तक टेस्ट में टिकने नहीं दिया। हालांकि, 2012 में वापसी करते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक (159 रन) बनाया। इस तरह उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम में चुना गया। टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बावजूद वह टूर्नामेंट के दौरान सही तरीके से बैक-फुट शॉट नहीं खेल पा रहे थे। उन्होंने बाद में इसमें सुधार करने की कोशिश की थी।

चेतेश्वर पुजारा न्यूज


5 टेस्ट मैच में बनाए सिर्फ 222 रन

पुजारा को 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। उनका पांच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 55 और कुल स्कोर 222 रन रहा। टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत के बावजूद वह सही से बैक-फुट शॉट नहीं खेल पा रहे थे। बाद में उन्होंने अपनी इस खामी को दूर करने की भरपूर कोशिश की थी।


आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा

पुजारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले। 2011 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा था। वह कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ मैच में घुटने में चोट लगने से पहले आईपीएल के चौथे संस्करण में आरसीबी के लिए खेले थे।


2011 के अंत तक घरेलू क्रिकेट में वापस आने से पहले उन्हें करीब एक वर्ष तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। 2015 के आईपीएल सत्र में किसी भी फ्रैंचाइजी के पुजारा को न चुनने पर वह यॉर्कशायर के लिए खेलने गए।


Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) News

IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी को लेकर किये अहम खुलासे
IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी को लेकर किये अहम खुलासे
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में हुआ चेतेश्वर पुजारा का अपमान, DRS लेने के बाद फैंस चिल्लाने लगे कोहली-कोहली
IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में हुआ चेतेश्वर पुजारा का अपमान, DRS लेने के बाद फैंस चिल्लाने लगे कोहली-कोहली
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बड़ा कीर्तिमान, खास उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय 
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बड़ा कीर्तिमान, खास उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय 
अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा अपने नाम कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होने का मौका 
अहमदाबाद टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा अपने नाम कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होने का मौका 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) Videos

Last Modified Mar 13, 2023 21:45 IST