मयंक अग्रवाल क्रिकेट खिलाड़ी है, जिन्होंने शुरुआती दिनों में शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। 2008-09 में हुई अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से वह सुर्खियों में आए।
मयंक अग्रवाल ने 2010 में हुए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में बहुत रन बनाए थे। उन्होंने 2011 में अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की थी। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।
मयंक ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में की थी। 2013 में उन्होंने झारखंड के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी लेकिन आगे के मैचों में वह अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए। 2014-15 में मयंक को फिटनेस को लेकर कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक मेहनत के साथ दबाव में काम करना पड़ा था। मजबूती से उन्होंने बुरे वक्त का सामना किया और उससे बाहर आए। 2017-18 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के लिए बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक जमाया। उसी महीने में उन्होंने 1000 प्रथम श्रेणी रन बनाए।
अपने दमदार प्रदर्शन ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया क्योंकि टूर्नामेंट के आखिर तक वह 1160 रन बना चुके थे। वह 2017-18 के विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रमुख रन-स्कोरर रहे थे, तब उन्होंने महज 8 मैचों में 723 रन बनाए थे। उन्होंने 2017-18 के घरेलू सत्र में 2141 रन बनाए, जो भारतीय घरेलू सत्र में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा रन हैं। रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक को 2018-19 की देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी टीम में रखा गया था।
2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदा था। टी-20 चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 2014 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें खरीद लिया। 2017-18 के घरेलू सत्र में दमदार प्रदर्शन के बाद 2018 के आईपीएल में कई फ्रैंचाइजी ने उन पर बोली लगाई। हालांकि, किंग्स-XI पंजाब उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदने में कामयाब रही।
मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया पर वह खेल नहीं पाए। उनका टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। उन्होंने पहली पारी में 76 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा पहले टेस्ट में बनाए गए सर्वाधिक रन थे। इसके साथ ही मयंक ने दत्तू फडकर के 71 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था। उन्होंने 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में चोटिल विजय शंकर की जगह ली थी।
मयंक के पिता प्रणव कुमार पांडे एक बिल्डर हैं। उनके भाई राज किशन राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी थे। मयंक ने 2018 में आशिता सूद से सगाई की।
2010- आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
2011- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़कर किया आईपीएल डेब्यू
2018- विजय हजारे ट्रॉफी 2017-2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
2018- रणजी ट्रॉफी 2017-2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
2018- भारतीय टीम के साथ जुड़कर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण
2018- आशिता सूद के साथ शादी रचाई
2019- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में भारतीय टीम में शामिल हुए
मयंक अग्रवाल के खाते में भारतीय घरेलू सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2017-18 के सत्र में उन्होंने सभी प्रारूपों में 2141 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जून 2018 में रणजी ट्रॉफी में 'द हाईएस्ट रन स्कोरर' के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं