Harry Brook and Devdutt Padikkal Replacement: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और लीग स्टेज तेजी से समापन की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही टूर्नामेंट का दूसरा फेज शुरू होने वाला है। प्लेऑफ की रेस में अब 7 टीमें बाकी बची हैं। इसी बीच आरसीबी और डीसी के स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हैरी ब्रूक एवं देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
मालूम हो कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सीजन की शुरुआत से पहले ही निजी कारणों के चलते आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। इस फैसले की वजह से आईपीएल के अगले दो सीजन के लिए बैन भी हो चुके हैं। अब दिल्ली ने प्लेऑफ की शुरुआत से पहले उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल को साइन किया है।
DC ने सेदिकुल्लाह अटल को 1.25 करोड़ में साइन किया है। वह अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और अब तक खेले 49 टी20 मुकाबलों में 1507 रन बना चुके हैं।सेदिकुल्लाह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं। उन्होंने SA20 लीग में MI की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिध्त्व किया है।
मयंक यादव लेंगे देवदत्त पडिक्कल की जगह
वहीं, आरसीबी के दल में भी एक बदलाव हुआ है। फ्रेंचाइजी ने देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को साइन किया है। पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की इंजरी के कारण आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। मयंक 1 करोड़ में आरसीबी को ज्वाइन करेंगे।
मालूम हो पडिक्कल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने 10 मुकाबलों में 27.44 की औसत से 247 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले थे। इस तरह से उनका टूर्नामेंट से बाहर टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
वहीं, मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी। दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर 127 मैचों में 27 से ऊपर की औसत से 2661 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 13 फिफ्टी शामिल हैं।