Vidarbha vs Maharashtra, 2nd semi final Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में नजर आने वाली दोनों टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बार खिताबी मुकाबले में कर्नाटक और विदर्भ का सामना होगा। आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले खेलते हुए विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 380/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम पूरे ओवर खेलकर 311/7 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह विदर्भ ने सीजन में लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
विदर्भ के बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और यह फैसला रुतुराज गायकवाड़ की टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। विदर्भ के लिए यश राठौड़ और और ध्रुव शौरे ने शतक जमाए एवं पहले विकेट के लिए 224 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी की। यश ने 101 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन की पारी खेली। वहीं ध्रुव ने 120 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यहां से कप्तान करुण नायर और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। जितेश ने अर्धशतक जड़ा और 33 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं करुण 44 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। महाराष्ट्र की तरफ से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
रुतुराज गायकवाड़ हुए फ्लॉप, अर्शिन कुलकर्णी का संघर्ष नहीं आया काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 27 रन बनाकर चलते बने। सिद्देश वीर ने भी 30 रन का योगदान दिया। इन सबके बीच अर्शिन कुलकर्णी ने जोरदार पारी खेली लेकिन वह शतक के नजदीक जाकर 90 रन बनाकर आउट हो गए। अंकित बावने ने 50 और निखिल नाइक ने 49 रन बनाकर अपनी टीम के लिए प्रयास किया लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण सफल नहीं हुए। विदर्भ की तरफ से दर्शन नालकांडे और नचिकेत भुटे को तीन-तीन विकेट मिले।