Karun Nair sensetional form: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का इंतजार बेसब्री से हो रहा है और इसके घोषित होने की उम्मीद 19 जनवरी को की जा रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई 12 जनवरी को स्क्वाड का ऐलान कर सकती है लेकिन फिर रिपोर्ट्स आईं कि बोर्ड ने आईसीसी से एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा था। यह समय भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है और वह विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से लगातार तबाही मचा रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भी करुण ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और टी20 के अंदाज में एक धुआंधार पारी खेली। अगर ओवर न खत्म होते तो करुण लिस्ट ए में लगातार सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर भी कर लेते।
महाराष्ट्र के खिलाफ करुण नायर ने की T20 के अंदाज में बल्लेबाजी
वडोदरा में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ का सामना महाराष्ट्र से हो रहा है। इस मैच में विदर्भ को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसके ओपनर्स ने 200 रनों से ज्यादा की शुरुआत दिलाई। इस शुरुआत का फायदा करुण नायर ने नंबर 3 पर आकर उठाया। उन्होंने शुरुआत में कुछ समय लिया लेकिन पारी के आखिरी ओवरों में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। करुण ने 44 गेंदों में 88* रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले करुण नायर ने अपने सनसनीखेज फॉर्म से निश्चित रूप से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और सिर्फ 1 अर्धशतक आया है। उन्होंने पिछले चार मैचों में लगातार 4 शतक लगाए थे और अगर आज भी शतक मार देते तो लिस्ट ए में लगातार सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में तमिलनाडु के एन जगदीसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। करुण जिस तरह की फॉर्म में हैं, उन्हें अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किए की मांग लगातार उठ रही है। अब देखने होगा कि चयन समिति इस धाकड़ बल्लेबाज को मौका देती है या नहीं।