KL Rahul In Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक को अपना आखिरी लीग मैच टेबल टॉपर हरियाणा के खिलाफ खेलना है। इस बड़े मुकाबले के लिए टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम के लिए खेलने वाले प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल को भी कर्नाटक के स्क्वाड में शामिल किया गया है। केएल राहुल काफी लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। कर्नाटक और हरियाणा के बीच 30 जनवरी से मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद केएल राहुल रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। उन्हें एल्बो में कुछ दिक्कत थी। हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल को रणजी ट्रॉफी में खेलने की इजाजत दे दी है। 21 जनवरी को ही मीडिया में खबरें आ गई थीं कि केएल राहुल कर्नाटक के आखिरी लीग मैच में खेलेंगे। उन्होंने इससे पहले आखिरी बार साल 2020 में बंगाल के खिलाफ रणजी का मुकाबला खेला था। अब पांच साल बाद वो एक बार से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
कर्नाटक टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे जिनके पास काफी अनुभव है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज विद्वत कावेरप्पा ने टीम में वापसी कर ली है और इससे कर्नाटक की टीम को काफी मजबूती मिली है। वो काफी समय से इंजरी से परेशान थे। हालांकि उनके आने से अब तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत हो गया है। कर्नाटक के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। अगर वो बोनस पॉइंट के साथ जीत हासिल करते हैं, तभी उनके अगले दौर में जाने के चांस रहेंगे।
रणजी ट्रॉफी में अगले मैच के लिए कर्नाटक की पूरी टीम इस प्रकार है
मयंक अग्रवाल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विद्वत कावेरप्पा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन प्रांताप, निकिन जोस, सुजाय सतेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान।
आपको बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। अब केएल राहुल भी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।