3 खिलाड़ी जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया धमाल, फिर भी भारतीय टीम में नहीं मिल रहा मौका

South Africa v India - 3rd One Day International - Source: Getty
रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया

3 Players Ignored for Indian team despite brilliant performance in domestic cricket : भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी के चयन के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट को पैमाना माना जाता है। अब इसमें आईपीएल का नाम भी जुड़ गया है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट के परफॉर्मेंस को काफी महत्व दिया जाता है। जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करता है उसके टीम इंडिया में चुने जाने के चांस ज्यादा रहते हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई है।

3.रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए कई तूफानी पारियां खेली थीं। उन्होंने 9 मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी जबरदस्त रहा था। इसी वजह से उनकी टीम फाइनल तक भी पहुंची थी और वहां पर भी उन्होंने 40 गेंद पर 82 रन बनाए थे। अब इस आधार पर उनकी भारत की टी20 टीम में जगह बनती है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया है।

2.मयंक अग्रवाल

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार 2020 में वनडे मैच खेला था। इस वक्त मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 8 मैच में 123 से ज्यादा की औसत से 619 रन बना दिए हैं, जिसमें 4 शतक भी हैं। हालांकि इसके बावजूद मयंक अग्रवाल को भारत की वनडे टीम में मौका मिलना काफी मुश्किल है। उनके नाम की चर्चा इस वक्त बिल्कुल नहीं हो रही है।

1.करुण नायर

करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था और उसके बाद टीम से ऐसे गायब हुए कि दोबारा वापसी नहीं कर सके। हालांकि इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके बल्ले से रनों की बरसात हो रही है। करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में 6 पारियों में 5 शतक लगा चुके हैं और 664 की औसत से रन बना रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर नहीं ले जाया गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications