CSK के पूर्व बल्लेबाज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, करुण नायर का फाइनल में नहीं चला बल्ला; मयंक अग्रवाल की टीम बनी चैंपियन

ध्रुव शौरी और करुण नायर (Photo Credit - @BCCIdomestic)
ध्रुव शौरी और करुण नायर (Photo Credit - @BCCIdomestic)

Karnataka Won Vijay Hazare Trophy Title : कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भ को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। इसके जवाब में विदर्भ की टीम 48.2 ओवर में 312 रन ही बना सकी। इस तरह करुण नायर की टीम को 36 रन से फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। जबकि कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लिया है और इस मामले में तमिलनाडु की बराबरी कर ली है।

विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। देवदत्त पडीक्कल और कप्तान मयंक अग्रवाल उतना ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हालांकि इसके बाद स्मरण रविचंद्रन ने शानदार शतक लगाकर टीम को संभाल लिया। उन्होंने 92 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसके बाद कृष्णन श्रीजीत ने 74 गेंद पर 78 और अभिनव मनोहर ने 42 गेंद पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

ध्रुव शौरी का रिकॉर्ड शतक गया बेकार

टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ के लिए उनके कप्तान करुण नायर फ्लॉप रहे। वो इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे लेकिन फाइनल मुकाबले में सिर्फ 27 रन ही बना सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली। यह उनका लगातार तीसरा शतक था। इसके साथ ही वो विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार तीन शतक लगाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने यह कारनामा किया था।

ध्रुव शौरी के अलावा हर्ष दूबे ने भी काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 30 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कर्नाटक की तरफ से तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications