Team India Number 3 Batting Problems After Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के बाद से नंबर तीन की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। पिछले 6 टेस्ट मैचों में चार खिलाड़ी इस पोजीशन पर खेल चुके हैं मगर कोई भी अपने को साबित नहीं कर पाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से शुरू हुई यह समस्या एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब नासूर बनती नजर आ रही है। इस पोजीशन पर सालों पहले तक राहुल द्रविड़ ने कब्जा कर रखा था। और अपने नाम द वॉल के अनुसार ही वह दीवार की तरह इस पोजीशन पर डटे रहे। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने इस पोजीशन को बखूबी संभाला और सालों तक टीम इंडिया की सेवा की। मगर अब भारत को पुजारा का विकल्प फिलहाल नहीं मिल पा रहा है।
चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2023 तक वह लगातार टीम इंडिया के लिए इस पोजीशन पर कमाल करते दिखे। मगर पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन का ग्राफ गिरा और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनके जाने के बाद इस पोजीशन पर कोई भी खिलाड़ी अपने को साबित नहीं कर पाया है। पुजारा ने नंबर 3 पर खेलते हुए 94 मैचों की 155 पारियों में 6529 रन बनाए हैं। उनके नाम नंबर 3 पर खेलते हुए टेस्ट में 18 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं। 206 रन उनका बेस्ट स्कोर भी रहा है। अपने करियर में वह भारत की कई ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे हैं। चाहें इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना हो या गाबा का घमंड तोड़ना हो या फिर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दो बार टेस्ट सीरीज हराना हो, हर मौके पर पुजारा दीवार की तरह टीम के साथ डटे थे। मगर उनके बाद अब इस पोजीशन पर कोई भी युवा खिलाड़ी कब्जा नहीं कर पाया है।
सभी ने किया निराश...
पिछले 6 टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत के लिए नंबर 3 की पोजीशन पर देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, केएल राहुल और साईं सुदर्शन सभी को आजमाया गया लेकिन सभी फ्लॉप रहे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी टीम इंडिया के लिए यह पोजीशन बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी। फिर इंग्लैंड में युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज साईं सुदर्शन को यह अहम पोजीशन सौंपी गई। मगर उन्होंने भी निराश किया और चोटिल भी हो गए। यानी अब एक और नया खिलाड़ी इस पोजीशन पर खेलते नजर आ सकता है। क्योंकि लीड्स में शतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल पहले ही यह पोजीशन छोड़कर खुद को नंबर 4 के लिए तैयार कर चुके हैं।
क्या करुण नायर बन पाएंगे इस नासूर की दवा?
साईं सुदर्शन के बाहर होने के बाद कहा जा रहा है कि करुण नायर को बर्मिंघम टेस्ट में नंबर 3 की पोजीशन सौंपी जा सकती है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए भी करुण ने इसी पोजीशन पर दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है। गौरतलब है कि करुण की आठ साल बाद टीम में वापसी हुई है। लीड्स में वह वापसी पर खुद को साबित नहीं कर पाए थे। मगर नंबर 3 की पोजीशन उनके करियर के लिए एक और संजीवनी का काम कर सकती है।