ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच चेतेश्वर पुजारा को मिला खास सम्मान, सचिन तेंदुलकर के बाद उन्हें मिला ये मौका

England v India - 1st Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Cheteshwar Pujara rings the bell at Lord's Day 3: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हो रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एक खास सम्मान मिला। दरअसल, उन्हें तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले लॉर्ड्स की प्रतिष्ठित बेल बजाने का मौका मिला। पुजारा के बेल बजाने के बाद ही खेल का आगाज हुआ। पुजारा ये सम्मान पाने वाले भारत के कुछ प्रमुख प्लेयर्स में से एक बन गए हैं।

Ad

बता दें कि मैच के पहले दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बेल बजाकर मैच को शुरू करने का संकेत दिया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इससे पहले 2021 में लॉर्ड्स की घंटी बजाई थी, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटरों में से एक बनकर उन्होंने इतिहास रचा था। लॉर्ड्स में ये घंटी बजाने की परंपरा 2007 में शुरू हुई थी। इसे क्रिकेट से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों को भी बजाने का मौका मिला है।

Ad

पुजारा की बात करें, तो वो पिछले काफी समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा समय में वह बतौर कमेंटेटर इस काम कर रहे हैं। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 206 रन पुजारा का उच्चतम स्कोर है।

(खबर अपडेट हो रही है. ..)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications