चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग 11, 7 भारतीय किए शामिल; तेंदुलकर, गंभीर, धोनी को नहीं मिली जगह 

Cheteshwar Pujara, team india, india-england playing 11
पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की धाकड़ प्लेइंग 11

Cheteshwar Pujara Picks India-England Combined Test 11: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने ESPNcricinfo पर एक कांटेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड को मिलाकर टेस्ट इलेवन तैयार की है। पुजारा की इस टीम में 7 भारतीय प्लेयर्स को जगह मिली है।

Ad

सचिन तेंदुलकर, धोनी, और गंभीर जैसे दिग्गजों को नहीं मिली टीम में जगह

21वीं सदी में भारत और इंग्लैंड के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन के जरिए पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया। पुजारा ने भारत और इंग्लैंड की इस संयुक्त टेस्ट 11 में विराट कोहली को नंबर चार की पोजीशन पर रखा है। इस दौरान हैरानी वाली बात ये भी रही कि पुजारा ने सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और एमएस धोनी को इसमें नहीं चुना है।

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने ओपनर्स के तौर पर राहुल द्रविड़ और एलेक स्टीवर्ट को चुना है। स्टीवर्ट ने अपने टेस्ट करियर में 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में पुजारा ने कोहली के अलावा जो रूट, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों को शामिल किया है। इनमें से रूट ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका करियर अभी जारी है।

Ad

पुजारा की टीम में चार ऑलराउंडर्स शामिल

पुजारा अच्छे से जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में भी ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी ज्यादा अहम रहती है। यही वजह है कि उन्होंने इस संयुक्त टेस्ट 11 में चार धाकड़ ऑलराउंडर्स को जगह दी है। इनमें इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, एंड्रू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।

पेस अटैक के लिए पुजारा ने भारतीय खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। उन्होंने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को इसमें जगह दी है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है।

पुजारा की भारत-इंग्लैंड संयुक्त टेस्ट XI:

एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications