#1 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या को सुलझा सकते हैं। अब तक वो टीम इंडिया की तरफ से 90 वनडे मैच खेल चुके हैं और उन 90 मैचों में 35.26 की औसत के साथ 2962 रन भी बना चुके हैं। रहाणे की ख़ास बात ये है की वो विदेशी पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। वो टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं, लेकिन वनडे में अपनी जगह बनाने के लिए अब भी संघर्ष कर रहे हैं।
रहाणे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ ओपनिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में वो ना सिर्फ नंबर चार बल्कि तीसरे ओपनर के विकल्प भी हो सकते हैं। बहुत ही कम बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो इन दोहरी भूमिका को निभा पाने में सक्षम होते हैं। पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर भी नंबर चार के लिए अजिंक्या रहाणे की वकालत कर चुके हैं। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा की क्या अजिंक्या रहाणे को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं