#2 एबी डीविलियर्स
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलने वाले मिस्टर 360 डिग्री नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स वैसे तो हर टीम के खिलाफ ही काफी रन बनाते हैं लेकिन राजस्थान के खिलाफ उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं।
एबी डीविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए कुल 18 मुकाबलों में 17 पारियां खेली हैं और 41.50 की औसत के साथ 518 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 135.95 का रहा है और उन्होंने खेली गई अपनी 17 पारियों में 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
#1 सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल' के नाम से प्रसिद्ध चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सभी टीमों के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार हैं और वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ 600 के ऊपर रन बनाए हैं।
रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई अपनी 21 पारियों में 29 की औसत और 135.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 609 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और एक पारी में 98 रन का सर्वाधिक स्कोर शामिल है। इस दौरान रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 64 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।