डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज हैं। इनकी गिनती भी दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में की जाती है।
वॉर्नर बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए ही पहचाने जाते हैं। उनका वनडे क्रिकेट में 179 रन का सर्वोच्च स्कोर है, लेकिन वह तिहरा शतक बनाने की क्षमता भी रखते हैं।
वर्तमान समय में वह फॉर्म में हैं, इसलिए अगर वह आने वाले समय में 300 रन का व्यक्तिगर स्कोर बनाते हैं, तो यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी।
डेविड वॉर्नर ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 116 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 45.77 की औसत से 4990 रन बनाए हुए हैं। साथ ही 17 शतक भी उनके नाम दर्ज हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हिटमैन शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 3 दोहरे शतक वनडे क्रिकेट में बना चुके हैं।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रन की पारी खेली थी, फिर श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2017 में भी श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी।
जब वह इतनी बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकते हैं, तो वह तिहरा शतक भी भारत के लिए बना सकते हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 221 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28 शतक अपने नाम किये हैं।