#2 सचिन तेंदुलकर (522 पारियां)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब बात बल्लेबाजी की उपलब्धियों की हो तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम होना स्वाभाविक है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर में बल्लेबाजी से जुड़े अनगिनत रिकॉर्ड बनाये। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 23000 रन के आंकड़े को अपने करियर की 522 पारियों में हासिल किया था। तेंदुलकर आज से पहले इस मुकाम को हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज थे लेकिन उनका यह रिकॉर्ड आज टूट गया।
#1 विराट कोहली (490* पारियां)
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि कर ली। विराट ने आज इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज 23,000 रन पूरे किये। उन्होंने यह उपलब्धि अपने करियर की कुल 490 पारियों में पूरी की और अन्य बल्लेबाजों की तुलना में उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कम पारियां भी खेली।
टेस्ट में उनके नाम इस आर्टिकल के लिखे जाने तक 7689 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे में 12,169 तथा टी20 में 3159 रन दर्ज हैं। जो यह साफ़ तौर पर दर्शाता है कि वह हर प्रारूप में एक सफल बल्लेबाज हैं।