#2 क्रिस गेल : 11 एकदिवसीय शतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में 300 वनडे मैच तथा वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने लारा और चंद्रपाल जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद काफी समय तक अकेले ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठायी। गेल ने 301 वनडे मैचों में 25 शतक लगाएं जिसमे से 11 शतक टीम की हार में आये।
#1 सचिन तेंदुलकर : 14 एकदिवसीय शतक
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने वनडे क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए। सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बने। सचिन ने भारत के लिए वनडे में 49 शतक लगाए, हालांकि कई बार वह विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले ही संघर्ष करते हुए नजर आये और इसी वजह से उनके 49 शतकों में से 14 शतक टीम को हार से नहीं बचा पाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।