#2 अजहर अली (302*) बनाम वेस्टइंडीज
2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच पाकिस्तान के अज़हर अली ने एक यादगार पारी खेली थी और अपनी टीम के लिए ढेर सारे रन बनाये थे। टॉस जीतकर पाकिस्तान के बल्लेबाजी के फैसले को अज़हर अली ने पूरी तरह से सही साबित किया और एक यादगार तिहरा शतक जड़ दिया। अज़हर अली ने अपनी नाबाद 302 रन की पारी में 23 चौके और 2 छक्के लगाए थे। यह पारी अज़हर के टेस्ट करियर की भी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
#1 डेविड वॉर्नर (335*) बनाम पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम डे-नाईट टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बनाया था। वॉर्नर ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाये और पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अपनी नाबाद 335 रनों की पारी के दौरान वॉर्नर ने 418 गेंदों का सामना किया और 39 चौके तथा एक छक्का लगाया। अगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन पारी घोषित ना करते तो शायद वॉर्नर उस दिन 400 रन के आंकड़े को भी छू सकते थे। वॉर्नर की यह पारी टेस्ट क्रिकेट की शानदार पारियों में से एक है।