भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में अब तक काफी धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है और आगे भी उनसे ऐसे ही खेल की उम्मीद की जा सकती है। टीम इंडिया की बैटिंग मुख्यतः ओपनर बल्लेबाजों पर ही निर्भर रही है। दूसरी तरफ अगर इंग्लिश टीम की बात करें, तो उनकी बल्लेबाजी भी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। महज जो रूट ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से सीरीज में अब तक तीन शतक आए हैं। रूट के अलावा इस तरह की निरन्तरता किसी अन्य बल्लेबाज में देखने को नहीं मिली है।
गेंदबाजी विभाग में दोनों टीमों ने बेहतरीन कार्य किया है। इंग्लिश टीम से जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने अपना दमखम लगाते हुए नई और पुरानी दोनों तरह की गेंद के साथ विकेट निकाले हैं। रॉबिन्सन ने अपनी लम्बाई का भी अच्छा फायदा उठाया है। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने अपनी स्विंग और गति से मेजबान बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का कार्य किया है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पर दबाव होने के आसार देखे जा सकते हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में उन्हें बेहतर रणनीति के साथ आना होगा। दूसरी तरफ भारतीय टीम के पास पूरा मौका है कि वे सीरीज में एक मैच और जीतकर ट्रॉफी हासिल करें। ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया को सीरीज में जीत मिल जाएगी। इस मैच में भी बल्लेबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में यहाँ तीन बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है जो शतकीय पारी खेल सकते हैं।
जो रूट
इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने अब तक इस सीरीज में सबसे बेहतर बैटिंग का नजारा पेश किया है। रूट ने इंग्लिश बल्लेबाजी को आगे से लीड करते हुए शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार शतक जड़े हैं। वह 500 से भी ज्यादा रन भी बना चुके हैं। ऐसे में इस मैच में भी एक और शतक की उम्मीद उनसे की जा सकती है। फॉर्म को देखते हुए ऐसा करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा।
केएल राहुल
केएल राहुल ने भारतीयत टीम के लिए नई गेंद पर खेलते हुए शानदार फॉर्म दिखाई है। वह एक शतकीय पारी भी इस सीरीज में खेल चुके हैं तकनीक के साथ खेलते हुए राहुल ने धैर्य भी दिखाया है। ऐसे में उनसे एक शतक की उम्मीद मैनचेस्टर टेस्ट मैच में की जा सकती है। केएल राहुल जमने के बाद अपना विकेट फेंककर जाने वाले बल्लेबाजों में से नहीं हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपने नाम के अनुसार इस सीरीज में बल्लेबाजी की है। भारतीय टीम को जब भी जरूरत महसूस हुई। रोहित शर्मा वहां खड़े रहे हैं। इस सीरीज में वह ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था और इस पारी का बड़ा इम्पैक्ट भी पड़ा था। इसके अलावा वह दो बार अर्धशतक भी जड़ने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में वह एक शतक लगा सकते हैं।