#2 सचिन तेंदुलकर (23)
विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का नाम ही काफी है। महानता के शिखर पर पहुंचे सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं। 24 साल के क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेट्स में भी काफी सफलता हासिल की। सचिन अपने करियर में आईसीसी टूर्नामेंट्स के सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में कुल 61 मैच खेलने में कामयाब रहे और 2719 रन बनाये। सचिन ने इस दौरान 23 बार 50+ का स्कोर बनाया।
#1 विराट कोहली (23)
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बलबाजों में से एक विराट कोहली ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में खास मुकाम हासिल किया है। वहीं विराट कोहली सीमित ओवर की क्रिकेट में और भी बेहतर प्रदर्शन करते नजर आते हैं। कोहली ने आईसीसी के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स में भी खूब कमाल किया है। उन्होंने अब तक आईसीसी टूर्नामेंट्स के सीमित ओवर के फॉर्मेट में कुल 58 मैच खेले हैं और उन्होंने 56 पारियों में 2402 रन बनाने के साथ ही 23 बार 50+ स्कोर किया है, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 21 अर्धशतक बनाये हैं।