#2 महेंद्र सिंह धोनी (525 रन)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंगरा सिंह धोनी आईपीएल में जब भी पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे हैं, वह एक अलग अंदाज में ही नजर आये हैं। आईपीएल में धोनी के बल्ले से दर्शकों को इस टीम के खिलाफ कई शानदार पारियां देखने को मिली और कई मैचों में धोनी ने हार के मुंह से जीत दिलाई है। धोनी ने इस टीम के खिलाफ 18 पारियों में 65.63 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत तथा 155.8 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाये हैं।
#1 सुरेश रैना (705 रन)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत ही शानदार रहता है। रैना इस लीग के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस लीग में हर सीजन अपनी टीमों के लिए शानदार योगदान दिया है और उनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिले हैं। आईपीएल 2020 में ना खेलने वाले रैना ने इस लीग के पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर वापसी की है और पंजाब किंग्स के खिलाफ कल खेले जाने वाले मुकाबले में उनसे शानदार पारी की उम्मीद थी। रैना ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 पारियों में 47 की औसत से 705 रन बनाये हैं और वह इस टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।