#2 बाबर आज़म (1942 रन)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज एक बहुत ही बड़े बल्लेबाज बनने की राह पर हैं। जिस तरह से कुछ सालों पहले भारत के बल्लेबाज विराट कोहली की बात की जाती थी, उसी तरह से आज बाबर आजम का जिक्र होता है। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने काफी प्रभावित किया है। बाबर ने तीनों ही फॉर्मेट में अपने आपको स्थापित किया है। जिसमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यहां भी बाबर ने अपना परचम खूब लहराया है।
बाबर आजम अब तक 61 पारियों में 2468 रन बना चुके हैं। वहीं अगर बात करें पहली 50 पारियों में रन बनाने की, तो बाबर के नाम 1942 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 47.37 के औसत से रन निकले।
#1 विराट कोहली (1943 रन)
विश्व क्रिकेट को आज विराट कोहली के नाम बने कीर्तिमान बताने की कोई जरूरत नहीं है। पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से खुद का एक अलग ही मुकाम बनाया है। कोहली मौजूदा दौर के सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जा सकते हैं, जिनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।
विराट ने सभी फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेरी है और उन्हें क्रिकेट का यह छोटा प्रारूप भी खूब रास आया है। विराट के नाम आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं, जिन्होंने अब तक 87 पारियों में 3227 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपनी पहली 50 पारियों में 1943 रन बनाए थे।