3 बल्लेबाज जिन्होंने 2021 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए

इन बल्लेबाजों ने पूरे साल गेंदबाजों को तंग किया
इन बल्लेबाजों ने पूरे साल गेंदबाजों को तंग किया

#2 रोहित शर्मा (906)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

2021 में भारतीय टेस्ट ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब चला है। भारत के लिए सालों तक सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। पिछले साल भारत ने कई मैच मुश्किल परिस्थतियों में जीते और इसका सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी रही। पूरे साल रोहित ने भारत के लिये एक छोर से रन बनाने का काम किया और टीम को कामयाबी दिलाई। रोहित ने 2021 में 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

#1 जो रुट (1708)

जो रुट पूरे साल शानदार लय में रहे
जो रुट पूरे साल शानदार लय में रहे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भले ही 2021 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो लेकिन टीम के कप्तान जो रुट ने बल्ले के साथ योगदान देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। रुट ने अलग-अलग देशों में जाकर भी रन बनाए। उन्होंने ने श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी अपने बल्ले का पूरा दमखम दिखाया। अपने बल्ले के दम पर रुट पिछले साल सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 61.00 की शानदार औसत से 1708 रन अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा जो रुट ने श्रीलंका और भारत में जाकर दोहरे शतक भी जड़े, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

Quick Links