टेस्ट क्रिकेट में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

इन बल्लेबाजों ने यह हैरान करने वाला काम किया है
इन बल्लेबाजों ने यह हैरान करने वाला काम किया है
एबी डीविलियर्स ने अपने बल्ले से यह कारनामा किया है
एबी डीविलियर्स ने अपने बल्ले से यह कारनामा किया है

टेस्ट क्रिकेट को अन्य प्रारूप की तुलना में धीमा माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में पांच दिन के समय में टीमों की अपनी रणनीति होती है और उसके अनुसार ही उनका खेल देखने को मिलता है। कई बार टेस्ट क्रिकेट में टीमें दो से तीन दिन तक बल्लेबाजी करती हैं, तो कई बार दो दिन में मैच भी समाप्त होते देखा गया है। क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है इसका अंदाजा भी टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिल जाता है। टीम की जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ी को बल्लेबाजी करनी होती है।

कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जिन्हें तकनीक को ध्यान में रखकर पारी आगे बढ़ाने की आदत होती है। बल्लेबाजों को टीम की योजना के अनुसार बल्लेबाजी करने के लिए भी कहा जाता है। हवाई शॉट खेलने या खराब शॉट खेलने के लिए बिलकुल मना किया जाता है। कई बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो अपना स्वाभाविक खेल खेलने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। उनके ऊपर किसी निर्देश का असर नहीं होता है। ऐसे ही तीन बल्लेबाजों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़े थे। इनका खेल अलग ही होता था इसलिए यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला।

टेस्ट क्रिकेट में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

कपिल देव

टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने भी ऐसा किया है
टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने भी ऐसा किया है

30 जुलाई 1990 में कपिल देव ने इंग्लैंड के गेंदबाज एडी हेमिंग्स की चार गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया था। भारत को 24 रन चाहिए थे और एक ही विकेट बाकी था। कपिल देव ने लगातार चार छक्के जड़कर टीम को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। कपिल देव ने नाबाद 77 रन की पारी खेली थी।

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने भी लगातार चार छक्के जड़े हैं
शाहिद अफरीदी ने भी लगातार चार छक्के जड़े हैं

भारत के खिलाफ 2006 में टेस्ट मैच के दौरान लाहौर टेस्ट में अफरीदी ने यह कारनामा किया था। भारत के लिए हरभजन सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। शाहिद अफरीदी ने हरभजन के ओवर की शुरुआती चार गेंदों को हवाई रस्ते से सीमा रेखा से बाहर भेज दिया। अफरीदी ने पारी में कुल 7 छक्के जड़े और शतक भी जमाया था। हरभजन सिंह के लिए यह दिन सही नहीं था।

एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था
एबी डीविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने भी टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़े हैं। केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एबी डीविलियर्स ने एंड्रू मैकडॉनल्ड की गेंदों पर चार लगातार छक्के जड़े थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में एक पारी और 20 रन से जीत दर्ज की थी। एबी डीविलियर्स ने 163 रन की शानदार पारी खेली।

Quick Links