आईपीएल का नाम सुनते ही दर्शकों के मन में सबसे पहले बल्लेबाज के चौके और छक्के जेहन में आते हैं। हर खिलाड़ी के आईपीइल के अपने फैन्स होते हैं और इनसे उन्हें बढ़िया प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलती रहती है। आईपीएल के जितने भी सीजन अब तक खेले गए हैं उन सबमें बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन हमेशा किया है। इस बार भी आईपीएल में फैन्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ी से धाकड़ खेल की उम्मीद रहेगी।
भारतीय टीम के अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपने खेल से हर क्षेत्र में धमाका किया है। ऑल राउंडर खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में योगदान देते हैं। जिस टीम के ऑल राउंडर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हैं उसके प्रदर्शन में भी काफी निखार देखने को मिलता है। हालांकि आईपीएल के दौरान कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका बड़ा नाम होने के बाद भी प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। आईपीएल में क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोलता है। सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर और आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है। इस आर्टिकल में तीन उन बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
गौतम गंभीर
इस खिलाड़ी का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आता है। 154 मैचों की 152 पारियों में गौतम गंभीर ने 491 चौके लगाए हैं। केकेआर को अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने 2 बार चैम्पियन बनाया था।
सुरेश रैना
इस आईपीएल से बाहर हो चुके सुरेश रैना का नाम इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है। सुरेश रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में 493 चौके जड़े हैं। हालांकि इस आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज इस मामले में सुरेश रैना से आगे निकल सकता है।