शिखर धवन
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम पहले नम्बर पर आता है। 191 मैचों की 190 पारियों में शिखर धवन ने 653 चौके आईपीएल में जड़े हैं। 44 अर्धशतक अब तक लगा चुके शिखर धवन के खाते में 2 शतक भी है। आईपीएल में उनके चौकों की संख्या और आगे जाने की सम्भावना है।
Edited by Naveen Sharma