रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की असफल टीमों में से एक है। फाइनल में पहुँचने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को अब तक ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिला है। इस बार भी हर साल ही तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से फैन्स को उम्मीदें होंगी। विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास संतुलित और मजबूत टीम है लेकिन जीत के ट्रैक पर आने के बाद इस टीम के प्रदर्शन में अचानक निरन्तरता की कमी आ जाती है जिससे उन्हें भारी नुकसान हर साल उठाना पड़ता है
आरसीबी की टीम में बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग भी बेहतर दिखाई देती है लेकिन गेंदबाजी इस टीम की हर बार कमजोर कड़ी साबित होती है। यूएई में इस बार बड़े मैदानों पर यह कमजोरी भी दूर होती दिखाई दे रही है। गेंदबाजी ठीक होनी की स्थिति में इस टीम के प्रदर्शन में और ज्यादा बेहतरी आ सकती है। आरसीबी की गेंदबाजी के खिलाफ कई बल्लेबाज खासे सफल रहे हैं। उन्होंने इस टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। यही कारण कहा जा सकता है कि आरसीबी को खिताबी जीत नहीं मिली और प्ले-ऑफ़ में भी जगह बनाने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में तीन ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
यह भी पढ़ें:2 बल्लेबाज जो आईपीएल मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खासे सफल रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ वॉर्नर ने 15 मैच खेले हैं और 669 रन बनाए हैं। उन्होंने एक नाबाद शतक भी इस दौरान लगाया है। इस टीम के खिलाफ वॉर्नर के बल्ले से रन निकलते हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भी आरसीबी के खिलाफ रन बनाना अच्छा लगता है। उन्होंने 26 मैचों में 689 रन आरसीबी के खिलाफ बनाए हैं। रोहित शर्मा ने एक बाद 94 का व्यक्तिगत स्कोर भी इस टीम के खिलाफ बनाया है लेकिन अभी तक शतक जड़ने का मौका उन्हें कभी नहीं मिला।।
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल में सबसे लोकप्रिय चेहरा महेंद्र सिंह धोनी का है। आरसीबी के खिलाफ रन बनाने के मामले में उनका नम्बर सबसे पहले आता है। महेंद्र सिंह धोनी ने 27 मैच खेलकर 794 रन आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ बनाए हैं। इस बार यह आंकड़ा 800 रन को पार कर सकता है। चार फिफ्टी महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ जड़ी हैं।