आईपीएल का यह सीजन अब तक काफी शानदार रहा है। बल्लेबाजों का जलवा शुरू में दिखा था लेकिन बाद में गेंदबाजों का भी उतना ही बेहतर प्रदर्शन यहाँ देखने को मिल रहा है। आईपीएल को बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता है लेकिन अब गेंदबाजों ने भी इसमें चार चाँद लगाने शुरू कर दिए हैं। गेंदबाज खुद को साबित करते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल का आखिरी पड़ाव चल रहा है और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा अन्य टीमें प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई हैं।
बल्लेबाजों ने तगड़े झंडे इस बार गाड़े हैं। बड़े मैदानों की बात आईपीएल शुरू होने से पहले काफी सुनी गई थी लेकिन बाद में सब चीजें खत्म हो गई और इन बड़े मैदानों पर ही शतक बने। केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन के बाद बेन स्टोक्स ने भी एक बेहतरीन शतक जड़ा। गेंदबाजों ने भी कुछ मौकों पर बेहतरीन काम किया लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे जिनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला। इस आर्टिकल में तीन ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जिनका नाम बिना बिना अर्धशतक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में है।
आईपीएल 2020 में बिना अर्धशतक सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिग्स तो आईपीएल से बाहर हो गई है लेकिन माही ने कुछ मौकों पर शानदार खेल दिखाने का प्रयास किया है। महेंद्र सिंह ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 199 रन बनाए हैं और कोई अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं आया। धोनी का उच्च स्कोर 44 रन रहा है।
ऋषभ पन्त
इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ऋषभ पन्त का नाम दूसरे नम्बर पर आता है। ऋषभ पन्त ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 8 मैचों में 217 रन बनाए हैं। पन्त के बल्ले से भी अर्धशतक नहीं निकला है। उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा है।
ओइन मॉर्गन
केकेआर के कप्तान ओइन मॉर्गन के आंकड़े काफी दिलचस्प हैं। मॉर्गन ने इस सीजन अब तक 12 मैचों में कुल 335 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। मॉर्गन का सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मॉर्गन का बारहवां स्थान है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रन बना रहे हैं लेकिन लम्बा नहीं खेल पा रहे हैं।