दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) का नाम सुनते ही उनके अजीबोगरीब शॉट भी दिमाग में आते हैं। एबी डीविलियर्स मैदान के हर कोने में शॉट जड़कर मिस्टर 360 डिग्री कहलाए। हालांकि एबी डीविलियर्स ने अचानक संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया था। वर्ल्ड के हर कोने में एबी डीविलियर्स के फैन्स आज भी उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं। भारत में भी अगर किसी विदेशी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा फैन्स हैं, तो वह एबी डीविलियर्स हैं।
आईपीएल में वर्षों से आरसीबी के लिए खेलने वाले एबी डीविलियर्स के पास कई शॉट थे। गेंदबाज को यह समझने में मुश्किल होती थी कि उनके बल्ले से अगला शॉट कौन सा निकल जाएगा। यही कारण था कि वह तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को बड़ी सहजता से खेल लेते थे। यहाँ डीविलियर्स के अजीब शॉट्स की बात हो रही हैं लेकिन विलियर्स से पहले भी कुछ खिलाड़ी अपनी तरह के अजीब शॉट खेल चुके हैं। उनका जिक्र यहाँ किया गया है।
एबी डीविलियर्स से पहले अजीब शॉट जड़ने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर
अपर कट शॉट का प्रचलन सचिन तेंदुलकर के कारण ही आया। तेंदुलकर ने तेज और उछाल वाली पिचों पर बाउंसर गेंदों से निपटने के लिए स्लिप के ऊपर से गेंद को धकेलना शुरू कर दिया। इसके बाद यह शॉट प्रसिद्ध हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन से शुरू हुआ यह शॉट बात में वीरेंदर सहवाग ने भी अपनाया। इसके बाद इसे हर कोई खेलने लगा।
केविन पीटरसन
स्विच हिट शॉट खेलना केविन पीटरसन ने शुरू किया। यह एक ऐसा शॉट है जिसके लिए कप्तान फील्डिंग सेट भी नहीं कर सकता। इस शॉट की आलोचना भी काफी हुई। वर्तमान में ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर जैसे कई बल्लेबाज स्विच हिट शॉट से काफी रन बनाते हैं। केविन पीटरसन ने भी इस शॉट से काफी रन बनाए था। यह दिखने में रिवर्स स्वीप जैसा होता है लेकिन असल में दोनों शॉट एकदम अलग हैं।