जब कोई बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करता है तो उसे उन कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए वह अमूमन तैयार नहीं रहता है। आमतौर पर नए खिलाड़ियों के पास ज्यादा धैर्य नहीं होता है और इसलिए प्रशंसक भी उनसे लंबी पारी खेलने की अपेक्षा नहीं रखते हैं।
ऐसे बहुत कम अवसर रहे हैं जहां एक युवा अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब रहा है। भारत के नए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले हफ्ते इस विशिष्ट सूची में शामिल हुए।
यह भी पढ़े: आईपीएल ऑक्शन में 3 खिलाड़ी, जिन पर होगी चेन्नई सुपरकिंग्स की नजर
हालांकि, कुछ बल्लेबाजों ने तो अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। आइये देखते हैं वो खिलाड़ी कौन से हैं:
#1 सर गारफील्ड सोबर्स
अब तक के महानतम कैरेबियाई बल्लेबाजों में से एक, सर गारफील्ड सोबर्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदला था। पाकिस्तान के खिलाफ 1958 में खेलते हुए सोबर्स ने 365* रन की यादगार पारी खेलते हुए अपनी टीम को पारी और 174 रन से मैच जीतने में मदद की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस टेस्ट मैच की पहली पारी में 328 रन बनाए थे। जवाब में सोबर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कॉनराड हंट मिलकर काफी परेशान किया। हंट ने मैच में दोहरा शतक लगाया जबकि सोबर्स ने 614 मिनट क्रीज पर बिताते हुए, 38 चौके लगाते हुए तिहरा शतक जड़ा।
यह सोबर्स के करियर की सबसे अच्छी पारी भी है। इसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 790 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 288 पर सिमट गई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 बॉब सिम्पसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिंपसन ने भी अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने में सफलता हासिल की थी। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1964 की एशेज सीरीज के मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच में उन्होंने यह विशेष उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने कुल 743 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 311 रन बनाए थे।
#3 करुण नायर
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। नायर ने जून 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और उनके अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाने में मदद की।
इस श्रृंखला से पहले उन्हें केवल एक मात्र टेस्ट खेलने का अनुभव था, लेकिन नायर ने श्रृंखला के अंतिम मैच में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाए। यह नायर का पहला ही शतक का जिसे उन्होंने तिहरे शतक में बदलकर इस सूची में जगह बनाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।